धनबाद, जून 4 -- महुदा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को महुदा के सीमाटांड़ जंगल में छापेमारी कर दो हाइवा अवैध कोयला जब्त किया। इस दौरान हजारों बोरों में भरा कोयला को जेसीबी के माध्यम से लोड कर उसे मुनीडीह ले जाया गया। इस संबंध में सीआईएसएफ सब-इंसपेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमाटांड़ के जंगल में तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला निकालकर बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। बीसीसीएल अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर उत्खनन स्थलों की भराई की गई है। इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारी अलटु अंसारी व महुदा पुलिस की टीम भी मौजूद थी। ज्ञात हो कि महुदा क्षेत्र के सीमाटांड़, जमडीहा व अंधारी बस्ती के जंगलों में तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला निकाला जा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों हाइवा से कोयला अन्य जिलों में ...