धनबाद, जुलाई 26 -- महुदा, प्रतिनिधि बीबीएम मध्य विद्यालय पचगढ़ी बाजार कतरास में कार्यरत सहायक शिक्षक चंडीचरण चरण दास के पुत्र प्रभाकर कुमार जेपीएससी में 244 रैंक डीएसपी बने हैं। प्रभाकर महुदा क्षेत्र के तेलमच्चो पंचायत अंतर्गत कुंजी बस्ती के रहनेवाले है तथा बोकारो में रहकर उसने अपनी पढ़ाई की है। प्रभाकर ने सेक्टर-6 डीएवी बोकारो से मैट्रिक तथा इंटर सेक्टर-4 डीएवी बोकारो से पास की थी। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई हजारीबाग से पूरा की। इसके बाद रांची में रहकर जेपीएससी की तैयारी कर रहे थे। प्रभाकर की लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं। बहन अनुराधा कुमारी सीए की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...