धनबाद, जून 1 -- महुदा। झारखंड अधिविद परिषद की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा में महुदा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय में कुल 273 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 183 बच्चे उत्तीर्ण हुए। कॉलेज में प्रथम स्थान पर राधिका कुमारी 84%, द्वितीय स्थान पर रितिका कुमारी दास 82.6% व तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार 80.6% अंक लाकर रहे। वाणिज्य संकाय में 103 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 88 बच्चे उत्तीर्ण हुए। कॉलेज में प्रथम स्थान रिया कुमारी 85.2%, द्वितीय स्थान पर नुशरत परवीन 82.2% तथा तृतीय स्थान पर छोटी कुमारी 78.8% अंक लाकर रही। कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा एवं प्राचार्य सिकंदर रवानी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं झारखण्ड इंटर कॉलेज कुंजी से विज्ञान संकाय में कुल 45 बच्च...