धनबाद, अगस्त 10 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्टेशन चेकिंग के दौरान महुदा आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रतीक मंडल एवं आरक्षी लालाराम मीणा को स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज के पास एक लावारिस बैग मिला। ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर की उपस्थिति में आरपीएफ की टीम ने बैग के अंदर के सामानो की एक सूची तैयार की और पोस्ट पर सुरक्षित रख दिया। उसके एक घंटे बाद एक व्यक्ति सत्य प्रकाश पांडे उम्र 56 वर्ष निवासी सीएम. 48 सी ब्लॉक नैनी एडीए कॉलोनी, थाना नैनी, जिला प्रयागराज (यूपी) आरपीएफ पोस्ट आए और उसी बैग के बारे में खोज की। उन्होंने कहा कि शनिवार को वह अपने परिवार के साथ मार्ग परिवर्तित ट्रेन 12801 (पुरी-न्यू दिल्ली) एक्सप्रेस से महुदा रेलवे स्टेशन आए थे। महुदा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने जल्दबाजी में अपना बैग फुट ओवर ब्रिज के पास ...