पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड पंचायत के प्रतापपुर गांव में बहुउद्देशीय भवन निर्माण में लेवी के पैसे नहीं देने पर हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार के रात में मजदूरों के साथ मारपीट की है जिसमें तीन मजदूर जख्मी हो गए हैं। इसमें एक जख्मी मजदूर अशोक चौरसिया का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है जबकि दिलीप चौरसिया और बसंत चौरसिया का प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसी क्षेत्र में एक और मारपीट हुई थी दोनों का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जांचोपरांत है कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। जख्मी मजदूरों के अनुसार अपराधी लेवी की मांग कर रहे थे मजदूरों द्वारा इनकार करने पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पि...