हजारीबाग, अप्रैल 29 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के मेयातु गांव में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को महुडर और मेयातु के बीच खेला गया । जिसमें महुडर की टीम ने मेयातु को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन झारखंड के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रखंड के कुल 16 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया । पिछले एक माह से चल रहे इस प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया । लेकिन फाइनल मुकाबला में महुडर और मेयातु की टीम ही पहुंच पायी। दोनों के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें महुडर विजेता बना ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सेवा मंडल के सचिव सुबोध कुमार ओझा अति विशिष्ट अतिथि सुल्ताना पंचायतके उपमुखिया विनय कुमार दुबे और मो. खालिक ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़िय...