कोडरमा, दिसम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के महुगाई पंचायत में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक मजबूती एवं पंचायत कमेटी के गठन को लेकर गुरुवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सदानंद सिंह ने निभाई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक के दौरान पंचायत कमिटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें मुंशी दास को पंचायत अध्यक्ष, राजेंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष तथा सदानंद सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा सुनील सिंह, राम किशुन दास, संजीत दास, प्रभु दास, नंदलाल साहू, बिनोद सिंह, चंदन सिंह, संतोषी देवी और जितनी देवी को समिति में विभिन्न पदों पर शामिल किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा क...