हजारीबाग, जून 22 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के महुगढ़ा में जलसा इस्लाह ए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जलसा की अध्यक्षता मौलाना तैयब और संचालन मौलाना कफिल अंबर ने किया। जलसा का आयोजन मुफ्ती हमाद की देख रेख में किया गया। जलसा में मुख्य वक्ता के रूप में मुरादाबाद के मुफ्ती हमाद और अख्तर परवाज़, भागलपुर के मौलाना नूरी और अजमत रजा, हाफिज व कारी जनाब तैयब ने जलसा में तकरीर, नात और शायरी पढ़ी। अपने तकरीर,नात और शायरी पढ़कर लोगों से खूब वाहवाही बटोरी। महुगढ़ा में आयोजित जलसा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार ,अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो कैयूम,अल्प संख्यक कल्याण महासमिति के मीडिया प्रभारी तौकीर रजा,आईं एम आई एम के प्रखंड अध्यक्ष सूरज दास, मो वारिश, शरीफूल हक,मनोज मंडल, प्रयाग प...