अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। ग्राम पंचायत महुआखेड़ा की बैठक सोमवार को हुई। इसमें प्रस्ताव पारित कर स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 50 एकड़ जमीन चिह्नित कर विभाग के नाम हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र और छात्रा वास के लिए भी जमीन प्रशासन को देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। प्रदेश में प्रत्येक मंडल में मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र और छात्रावास का निर्माण किया जाना है। अलीगढ़ मंडल में इसकी शुरुआत होनी है। सोमवार को महुआखेड़ा ग्राम पंचायत की बैठक में प्रधान लज्जादेवी, सदस्य लक्ष्मी देवी, कुसमा देवी, कृष्णपाल, विनोद कुमार, वेद प्रकाश, राम किशोर, लवकुश, रवेंद्र पाल सिंह, पृथ्वीपाल, विनीता देवी आदि शामिल हुए। इसी बैठक में जमीन देने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। अलीगढ़ मंडल में बन रहा स्पोर्ट्स कॉलेज प्रदेश का चौथ...