सुल्तानपुर, अक्टूबर 1 -- भदैया, संवाददाता। झौवारा गांव में लकड़ी के ठेकेदार ने महुए का हरा-भरा पेड़ काटवा दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी के अफसरों ने छापेमारी की। इस दौरान काटे गए पेड़ को लेकर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा कर मामले को इतिश्री कर दिया। अन्य गांवों में हरे पेड़ कटान की होड़ मची हुई है। इससे ग्रामीण इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों के अनुसार नहर किनारे स्थित एक बाग में बड़े पैमाने पर फलदार वृक्ष लगे हुए थे। इसमें स्थित महुए के इस प्राचीन पेड़ को गांव के बगीचे के स्वामी ने पड़ोसी गांव बेला मोहन के एक ठेकेदार को बेच दिया था। ठेकेदार के इशारे पर लकड़कटों ने मशीन चलाकर पेड़ को काटकर गिरा दिया। नवरात्रि के समय फलदार पेड़ काटे जाने पर ग्रामीणों ने वि...