वैशाली, अक्टूबर 19 -- जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अंचलाधिकारी ने महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप नामांकन के दौरान प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टीकर, सायरन और लाइट लगाकर पहुंचे थे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। आपको बता दें 16 अक्टूबर को तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया था। वे अपनी दादी की फोटो लेकर पहुंचे थे। इस दौरान शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप के पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। यह भी पढ़ें- कौन हैं तेज प्रताप की साली करिश्मा? लालू ...