औरंगाबाद, जून 15 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में महुआ शहीद मुहल्ला में किराए के मकान में रह रही डांसर ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतका की पहचान नेहा कुमारी के रूप में की गई है जो दर्पण कुमार की पत्नी थी। दर्पण डेहरी का रहने वाला है और अपनी पत्नी तथा बच्चे के साथ महुआ शहीद में बाबूराम प्रसाद के मकान में किराए पर रहता था। दर्पण ने करीब छह साल पहले नेहा से प्रेम विवाह किया था। महिला डांसर के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थाना के पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी यहां मौजूद रहे। मृतका के पुत्र शिवांश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात उसकी मां हरिहरगंज से कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थीं। वह ब...