बक्सर, अक्टूबर 13 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में रविवार की शाम स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस दौरान उसने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण पर निकली गश्ती टीम को दूरभाष पर सूचना मिली कि अरियांव गांव के अनुसूचित बस्ती में शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद गश्ती टीम फौरन रेखांकित स्थान की तरफ रवाना हो गई। वहां पहुंचते ही उसने आस-पास के घरों की तलाशी शुरू कर दी। जांच के क्रम में उसे केदार मुसहर नामक एक धंधेबाज के यहां से 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। इस बीच पुलिस को चकमता दे आरोपित भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाहियों ने पीछा उसे पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि केस द...