औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के लभरी पुल के पास पुलिस ने अपाची बाइक से 17 लीटर देशी महुआ शराब के साथ हाजीपुर गोला निवासी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया। अपाची बाइक को जब्त कर थाना लाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहनपुर से लभरी गांव की ओर कोई वाहन जा रहा है। गठित टीम ने लभरी पुल के पास देखा कि अपाची बाइक पर दोनों हैंडल में झोला लटका हुआ है। पुलिस को देखकर बाइक चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। शराब और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। एसआई उमेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पंकज चौधरी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...