नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में लोकपाल के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें CBI को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी दी गई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 21 नवंबर तय की है।लोकपाल का आदेश रद्द करने की मांग महुआ मोइत्रा ने 12 नवंबर के लोकपाल के आदेश को अवैध बताया है। उनकी याचिका में कहा गया है कि लोकपाल ने उनकी दलीलें सुने बिना ही CBI की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी। इससे प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है। याचिका में यह भी कहा गया है कि लोकपाल ने उनकी सफाई को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया और चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत दे दी।अंतरिम राहत भी मांगी महुआ ने कोर्ट से लोकपाल के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही CBI को चार्जशीट दाखिल करने या कोई अन्य कदम...