कोलकाता, जून 29 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा संग गैंगरेप मामले में टीएमसी नेताओं के विवादास्पद बयान से मामला गरमाने लगा है। पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और अब पार्टी के विधायक मदन मित्रा ने विवादास्पद बयान दिया है। इसको लेकर महुआ मोइत्रा ने दोनों नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। मोइत्रा ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हर पार्टी में महिलाओं से नफरत करने वाले लोग हैं। लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी ऐसे नेताओं को बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि टीएमसी में अगर कोई नेता गलत बात करता है हम उसे फटकार लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। महुआ मोइत्रा ने क्या लिखामहुआ मोइत्रा ने गैंगरेप पर दिए बयान को लेकर अपने पार्टी नेताओं को लताड़ लगाई है। महुआ ने कहाकि भारत के तमाम दलों में स्त्रीद्वेष है। लेकिन टीएमसी को अ...