कोलकाता, अगस्त 5 -- ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर से महुआ मोइत्रा पर हमला बोला है। उन्होंने संसद में उनका बचाव करने के लिए देश से माफी मांगी है। महुआ मोइत्रा पर जब पिछले कार्यकाल में पैसे लेकर गौतम अडानी से जुड़ा सवाल पूछने का आरोप लगा था और उनकी संसद सदस्यता खत्म की गई थी तो जोर-शोर से कल्याण बनर्जी ने उनका बचाव किया था। अब उसी को लेकर कल्याण बनर्जी का कहना है कि मैं देश से माफी मांगता हूं कि मैंने महुआ मोइत्रा का बचाव किया था। कल्याण बनर्जी ने लोकसभा की कार्यवाही का वह वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह महुआ मोइत्रा का बचाव करते दिख रहे हैं। 8 मिनट के अपने भाषण में कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का जमकर बचाव किया था और लोकसभा स्पीकर एवं सरकार पर गलत कार्रवाई ...