हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- महुआ, एक संवाददाता जनसुराज की ओर से रविवार को जनअदालत लगाकर महुआ विधानसभा में उम्मीदवारों की चयन को लेकर वोटिंग कराया गया। इस जन अदालत में पार्टी के कुल आठ संभावित उम्मीदवारों ने अपनी बातों को रखा। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्य को बताया गया। पार्टी के विधानसभा प्रभारी की उपस्थिति में यहां गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत सूरतपुर स्थित एक सभा भवन पर यह जन अदालत लगाई गई। इस मौके पर संभावित प्रत्याशी के रूप में उपस्थित पार्टी की महिला नेत्री संजू देवी ने अपने क्रियाकलापों को रखा। उन्होंने लंबे समय से क्षेत्र में किए गए समाज सेवा के साथ पार्टी हित के कार्यों को गिनाया। उनके साथ भारी संख्या में महिलाएं इस जन अदालत में पहुंची। इनके अलावा संभावित उम्मीदवारों में सेवा निवृत डीआईजी मो अब्दुल्ला के अलावा इंद्रजीत प...