हाजीपुर, अगस्त 7 -- महुआ, एक संवाददाता। यहां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में 20 सूत्री सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। वहीं कार्यालय को प्रतिदिन खोल के रखने और लोगों की समस्याओं को सुनने का भी निर्णय लिया गया। बुधवार को सदस्यों ने बताया कि यह कमेटी सरकार की कार्यों की निगरानी के साथ लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बनाई गई है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन और संचालन उपाध्यक्ष दीपूदत्त चौधरी ने किया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि यह कार्यालय प्रतिदिन खुलना चाहिए। इसके लिए दो सदस्य आकर कार्यालय में समय देंगे और आने वाले लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और आम जनों की समस्याओं को निदान को लेकर समिति कार्य करेगी। वही स्वतंत्रता दिवस पर कार्यालय में झंडातोलन क...