हाजीपुर, सितम्बर 8 -- महुआ, एक संवाददाता सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महुआ के कालीघाट में चल रहे 11 दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव रविवार को मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। श्रद्धालु ने नम आंखों से आदि देव को विदाई दी। शनिवार की रात यहां देवी जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांधा तो देखने और सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और तालियां गूंजती रही। यहां कालीघाट पर गणपति बप्पा मोरया की विशाल प्रतिमा बैठाई गई थी। गणेश पूजन महोत्सव को लेकर यहां जिसको लेकर बड़ा सा मेला लगा था। कालीघाट पर 11 दिन चले गणेश पूजन उत्सव को लेकर लोगों में श्रद्धा और भक्ति अपार रही। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचकर आदि देव गणेश का पूजन करते रहे। शनिवार की रात यहां भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जदयू नेत्री डॉ आसमा परवीन ने ...