हाजीपुर, सितम्बर 17 -- महुआ, एक संवाददाता पंचायत समिति की बैठक में मंगलवार को कई पदाधिकारी की अनुपस्थित रहने के कारण सदस्यों का हंगामा हुआ। जिसको लेकर बैठक बीच में ही स्थगित करना पड़ी और पुनः दूसरी बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर भवन में पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने को लेकर सदस्यों ने हंगामा किया और दोनों को बुलाने की मांग की। महुआ अनुमंडल अधिकारी द्वारा सीडीपीओ से मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस कराया गया तो जवाब मिला कि वह कहीं अलग बैठक में जा रही हैं। एसडीओ की बात अनसुनी करने के बाद सदस्यों का गुस्सा और भड़क गया। उनका कहना था कि बाल विकास परियोजना में व्यापक गड़बड़ी हो रही है। पिछले कई बैठक में सी...