हाजीपुर, अप्रैल 15 -- महुआ। एक संवाददाता संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को महुआ इलाके में विभिन्न जगहों पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। प्रखंड की फुलवरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 के कढनिया में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोगों ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केक भी काटा गया यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बालेंद्र दास ने उनकी जीवनी से सभी को सीख लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब शिक्षित बनो का नारा दिया था। बच्चों को शिक्षित बनाकर ही उनके आदर्शो का पालन किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए रमन आजाद ने उनके बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर मुखिया संजीत कुमार, दिलीप पासवान, आर...