हाजीपुर, अगस्त 26 -- महुआ, एक संवाददाता भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को सुहागिनों द्वारा मनाए जाने वाली हरितालिका तीज के साथ चौथ चंदा व्रत एक साथ होने के कारण मंगलवार को महुआ इलाके में श्रद्धा और भक्ति परवान पड़ रही। वही दोनों पर्व एक साथ हो जाने के कारण नगर से लेकर गांव तक काफी चहल-पहल बनी रही। हरितालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रख सोलहो श्रृंगार में सज सवरकर पूजन की और पंडितों से भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनी। इस पर्व पर महिलाएं श्रृंगार प्रशासन सामग्रियों का दान भी किया। पर्व को लेकर सुहागिनों में तो उत्साह और उमंग सर चढ़कर बोला। महुआ बाजार, परसौनिया शिव मंदिर, मिर्जानगर आदि स्थानों पर व्रती महिलाओं ने सामूहिक तौर पर तीज व्रत का अनुष्ठान किया। महिलाओं ने बताया कि यह व्रत सुहागिनों के लिए अति फलदायी है। व्रत करने से महि...