हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- महुआ। माता दुर्गा का विसर्जन दशहरा और एकादशी को किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदाई दी। महुआ के प्रसिद्ध देवी स्थान गोविंदपुर में नियमानुसार दशहरा पर गुरुवार को माता का विसर्जन कर दिया गया। वहीं विभिन्न जगहों पर एकादशी पर शुक्रवार को माता का विसर्जन हुआ। गोविंदपुर में माता दुर्गा का 7 किलोमीटर नगर भ्रमण कराकर सिंघाड़ा स्थित वाया नदी में उनकी प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस मौके पर लोजपा रा के संजय सिंह के अलावा विभिन्न लोग उपस्थित रहे। यहां पर माता की अंतिम दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी दिन महुआ पुराना बाजार की देवी का भी विसर्जन किया गया। इधर महुआ के अलावा कन्हौली, भूतनाथ चौक, हरपुर, बखरी, पहाड़पुर, गद्दोपुर, कड़ियों, बेलकुंडा, बिरना, सरसई, हरपुर मिर्जानगर, डोगरा सहित ...