हाजीपुर, अक्टूबर 29 -- महुआ । एक संवाददाता वाया नदी के दो अलग-अलग जगहों पर छठ घाट बनाने और अर्ध्य के दौरान डूबने से एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। मंगलवार की सुबह महुआ के चांदसराय सहदुल्लाहचक और सोमवार की सुबह महुआ के ही सिघाड़ा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर में डूबने की घटना हुई। मंगलवार की सुबह छठ के अर्ध्य के दौरान चांदसराय सहदुलाचक वाया नदी में डूबने से गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी मनोज साह के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय सौरभ कुमार की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया। एसडीआरएफ की टीम शव खोजने में लगी थी। यहां घटना के बाद सुबह छठ पर्व गमगीन हो गया। उधर, सोमवार की सुबह सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के मिर्जापुर में वाया नदी पर छठ घाट बनाने के दौरान उस...