हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- महुआ । एक संवाददाता थाने के कुशहर डगरू वाया नदी के किनारे बोरे में एक अधेड़ का शव देख सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। मंगलवार की दोपहर उक्त जगह पर बकरी चराने और खेतों में गए कुछ लोगों ने वाया नदी किनारे में पड़े बोरे पर कुत्तों को लपकते देखा गया। इसके बाद उसमें लोगों ने शव को देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। शव किसी अधेड़ व्यक्ति का बताया गया है। जो तीन बोरे में बंधा था। इसका एक पैर कटा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बोरा उक्त जगह पर करीब तीन-चार दिन से पड़ा था। जिसमें ऐसे ही कुछ फेंका समझकर लोग उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। जब कुत्तों की भीड़ हुई और उनके द्वारा बोरे को फाड़ा गया तो उसमें शव पाया गया। शव कहां का है और किसका है। यह पहच...