हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- महुआ। ए.सं. एनडीए गठबंधन के रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को महुआ विधानसभा से लोजपा (रा) प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बिहार विकास के नाम पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी संजय सिंह को वोट देने की अपील की। श्री कुशवाहा लोजपा (रा) प्रत्याशी संजय सिंह के साथ एक खुली गाड़ी पर हाथ जोड़ चल रहे थे। वे मिर्जापुर स्कूल से डोगरा चौक, परसोनिया, हरपुर ओस्ती, चकमजाहिद से सदापुर होकर महुआ गांधी चौक पहुंचे। फिर वहां से बच्चन शर्मा चौक से गोला रोड होकर पकड़ी, चकफतेह, मुस्तफापुर, तालसेहान, छौड़ाही, सुमेरगंज, जीड़वारा होते हुए पार्टी कार्यालय परोरा पहुंचे। उसके बाद वह छतवारा, कुशहर, मेघपुर, अब्दुलपुर, चकदादन आदि गांव में भी रोड शो किया। उनके काफिले में कार्यकर्ता नारे लगाते चल रहे थे।...