हाजीपुर, जुलाई 8 -- महुआ, एक संवाददाता मसाल के तहत विभिन्न खेलों का शानदार आगाज सोमवार को महुआ के कन्हौली खेल मैदान में प्रखंड स्तर पर किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने खेल में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। तेज धूप होने के कारण दौड़ने में कई छात्राएं बेहोश भी हो गई। जिनका उपचार किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन, नगर परिषद के सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विधायक डॉ रौशन ने छात्र-छात्राओं को हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अपने कर्तब पर डटकर मुकाबला करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और व्यवहारिक विकास भी होता है।...