हाजीपुर, मई 30 -- हाजीपुर। नि.सं. वैशाली जिले के महुआ खासपट्टी में प्रस्तावित 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र निर्माण के लिए गुरुवार को 06 रैयतों ने 02 एकड़ भूमि की लीज नीति के तहत दे दी है। निबंधन विभाग में 06 रेयतों ने बिहार स्टेट पॉवर संचरण कंपनी लिमिटेड के संचरण प्रमंडल को दो एकड़ भूमि लीज का निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर दी। निबंधन कार्यालय में विभाग के नाम जमीन की लीज के निबंधन की कार्रवाई पूरी होने के साथ ही रैयतों को विभाग की ओर से निर्धारत राशि का चेक भी उपलब्ध करा दिया गया। बताते चलें कि महुआ में पावर ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण के लिए बिहार स्टेट पावर संचरण कंपनी लिमेटेड के संचरण प्रमंडल को कुल आठ एकड़ भूमि की जरूरत है। जिसमें दो एकड़ भूमि छह रैयतों की ओर से मिल गई है। शेष 06 एकड़ जमीन की और जरूरत है। विभाग की ओर से कुल आठ एकड़ जमीन का ...