हाजीपुर, जुलाई 23 -- नए डीएसपी का लोगों ने किया स्वागत, गाड़ी को फूल मालाओं से लादकर और उसे जन सहयोग से आगे बढ़कर लोगों ने निवर्तमान डीएसपी को किया विदा महुआ, एक संवाददाता। यहां के निवर्तमान डीएसपी के सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मंगरु चौक से छतवारा बाईपास रोड में एक सभा भवन पर किया गया। जहां पर लोगों ने उन्हें विभिन्न उपहार देकर विदाई दी। वहीं नए पदस्थापित डीएसपी का स्वागत भी किया गया। महुआ के निवर्तमान डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति की स्थानांतरण होने के बाद नए डीएसपी का स्वागत और निवर्तमान को सम्मान पूर्वक विदाई कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा, नव नियुक्त डीएसपी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी, सभापत...