हाजीपुर, सितम्बर 22 -- महुआ। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना रविवार को तब हुई जब मजदूर पांच मंजिल ऊपर काम के लिए चढ़ा था। जहां पैर फिसल जाने से वह नीचे जा गिरा। छत से गिरे मजदूर को आनन-फानन में लोग लेकर महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि संवेदक द्वारा मृतक का अस्पताल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराकर उसे एंबुलेंस से घर ले जाया गया। मृतक मजदूर बंगाल का रहने वाला बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...