हाजीपुर, नवम्बर 24 -- महुआ,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो जगहों पर एक युवक और एक युवती ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दोनों जगहों पर पुलिस पहुंचकर शवों को उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना सोमवार को महुआ के मधौल और कन्हौली विशनपरसी में घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ के मधौल में पति धर्मेंद्र पासवान तार चढ़ने गया और इधर पत्नी आशा देवी ने घर के छत पर एस्बेस्टस के बने कमरे में फंदे लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। उक्त गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी बेददिया देवी नेवता पूराने के लिए संबंधी के यहां गई थी। इधर घर पर पति-पत्नी ही थे। पंचायत के मुखिया जवाहर राय ने बताया कि पति पासी का काम करता है। वह तार चढ़ने गया था और इधर पत्नी फंदे से झूल गई। उन्होंने यह भी बताया कि पति-पत्नी दोनों की दूसरी शादी 6 महीने...