हाजीपुर, अगस्त 15 -- महुआ, एक संवाददाता भाजपा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में गुरुवार को यहां पार्टी के मंत्री और विधायक भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। इस तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। तिरंगा यात्रा एवं विष्णु चौक के एक सभा भवन से निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंची। जहां पर एक सभा के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी और पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन मुख्यरूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस मौके पर पार्टी के सुरेंद्र प्रधान, मिथुन सिंह, नगर अध्यक्ष दीपूदत्त चौधरी, संजीव कुमार, मोहन सिंह, मुकेश ठाकुर, आलोक कुमार राय, रेखा आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मह...