हाजीपुर, सितम्बर 17 -- महुआ । एक संवाददाता जदयू के द्वारा मंगलवार को महुआ के मानपुरा स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में बूथ सहेलियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बूथ सहेलियों ने महुआ के नेता महुआ का बेटा होने का नारा लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आस्था व्यक्त की। जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बूथ सहेलियों की भीड़ उमड़ी। इस मौके श्री राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के लिए किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्य की के बारे में बताया। बूथ सहेलियों ने भी मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सम्मान पर आस्था व्यक्त करते हुए उनके पक्ष में 2025 फिर से नीतीश कुमार के नारे लगाए। कार्यक्रम में जिला प्रभारी क...