हाजीपुर, नवम्बर 20 -- महुआ, एक संवाददाता कृषि संबंधित विशेष जानकारी को लेकर किसानों का चौपाल विभाग द्वारा लगना शुरू हो गया है। गुरुवार को महुआ के जलालपुर गंगटी और मधौल में चौपाल लगाकर किसानों को मिलने वाली खाद बीज और विभिन्न लाभ के बारे में जानकारी दी गई। जलालपुर गंगटी पंचायत के हकीमपुर स्थित पंचायत भवन प्रमुख या अमोद कुमार और मधौल के चकफतेह में उपमुखिया की अध्यक्षता में किसान चौपाल लगाया गया। जहां पर कृषि विभाग से पहुंचे लोगों ने किसानों को विभिन्न जानकारी दी। उन्हें इस मौसम में रबी बुआई के लिए मिलने वाली मसूर, मटर, गेहूं आदि बीज के बारे में विशेष तौर पर बताया गया। यह भी बताया गया कि यह लाभ पाने के लिए किसानों को क्या करना है और वह किस प्रकार कृषि कार्यालय से बीच को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं खेतों में बीच का की बुआई कैसे करें और कितना कर...