हाजीपुर, जुलाई 4 -- महुआ,एक संवाददाता। लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का महुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वे गुरुवार की शाम महुआ अनुमंडल के गोरौल प्रखंड अंतर्गत रसलपुर कोरी गांव जा रहे थे। चिराग पासवान का काफिला यहां हाजीपुर से महुआ नहर के पास पहुंचा। जहां पार्टी नेता उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूर्व उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार राय, श्रीकांत पासवान, मंगल चौक पर प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, अशोक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देख चिराग पासवान गाड़ी से बाहर निकाल कर लोगों का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...