हाजीपुर, नवम्बर 4 -- महुआ। सं.सू. लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर शाम महुआ में रोड शो निकाला। उन्होंने महुआ विधानसभा से एनडीए समर्थित और लोजपा रा प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में भारी से भारी संख्या में मतदान कर जिताने की अपील की। महुआ में भगवानपुर से सीधे पहुंचे चिराग पासवान ने उमेश सिंह कुशवाहा के साथ फूलों से सजी खुली पिकअप गाड़ी पर रोड शो शुरू किया। यहां चिराग पासवान के आते ही युवा वर्ग उत्साहित हो गया। कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब था। वह खुली गाड़ी पर प्रत्याशी संजय सिंह के साथ रोड शो में हाथ जोड़े निकले। उनके पीछे-पीछे काफी संख्या में युवा वर्ग बाइक से तो कुछ गाड़ियों से, वही काफी संख्या में पैदल चल रहे थे। दोनों नेताओं की अगुवाई कामे...