हाजीपुर, जून 14 -- महुआ। खो-खो एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वाधान में यहां कढनिया स्थित वाईएनआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पर चल रहे लीग में चार टीमें शनिवार को सेमी फाइनल में पहुंची है। रविवार को यहां फाइनल मुकाबले के साथ पांच दिवसीय खेल का समापन होगा। इस संबंध में बताया गया कि इस लीग में राज्य से कुल 10 टीमें भाग ले रही है। जिसमें सेमीफाइनल में रेड रेंजर, ग्रीन गार्जियन, ब्लू ब्लेजर, यलो योद्धा, पिंक पाययंश, सिल्वर स्टौरम्स, गोल्डन गर्ल्स, व्हाइट वॉरियर्स, स्टार इंडिया और एंजल्स एलायंस अपना किस्मत आजमा रही हैं। चौथे दिन खेल में प्रथम स्थान पर ब्लू ब्लेजर्स, रेड रेंजर दूसरे स्थान, स्टार इंडिया तीसरा स्थान और गोल्डन गर्ल्स चौथे स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ शैलेंद्र कुमार, आयुष कुमार, अमित कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार,...