हाजीपुर, नवम्बर 11 -- महुआ। प्रखंड कृषि कार्यालय पर मसूर और मटर के बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। जिसके कारण यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। मंगलवार को दिनभर कृषि कार्यालय पर किसानों की भीड़ जमी रही। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां 111 क्विंटल मसूर तथा 16 क्विंटल मटर के बीज किसानों के लिए आया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले प्रत्येक किसान को 16 किलो बीज बुआई के लिए दिया जा रहा है। यह भी बताया गया कि अभी गेहूं का बीज नहीं आया है। ब्रेकर बचाने में टकराई बाइक महुआ। ब्रेकर को बचाने में किनारे पोल से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। यह घटना मंगलवार को महुआ मंगरू चौक से इमादपुर जाने वाली सड़क पर बोअरिया असकरनपुर मोड़ के पास घटी। महुआ के बाइक सवार मोहित कुमार निजी काम से कोयला मोहन जा रहा था। इस बीच उक्त जगह पर एक साथ बने चार ब्रेकर को बचा...