हाजीपुर, जुलाई 23 -- महुआ, एक संवाददाता जिले में कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा के गायब होने और फिर मिलने की घटना के बाद महुआ के भी कस्तूरबा विद्यालय में सख्ती बरती जा रही है। मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त विद्यालय में पहुंचकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली और स्कूल में नामांकित छात्राओं की गिनती की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि यहां सिंघाड़ा मध्य विद्यालय में चल रहे कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 86 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। महुआ 06- महुआ के सिंघाड़ा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं और वार्डेन के साथ बीइओ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...