हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता महुआ निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महुआ किशलय कुशवाहा ने बुधवार को अनुमंडल ईवीएम डिमोस्ट्रेशन सेंटर का उद्धाटन किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया गया कि इस डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी योग्य मतदाता द्वारा वोटिंग प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से जानकारी दी जाएगी। यह डेमोंसट्रेशन सेंटर कार्य अवधि में प्रत्येक दिन 10:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में मतदाता जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से डेमोंसट्रेशन सेंटर पर आकर और वोटिंग कर व...