हाजीपुर, सितम्बर 12 -- महुआ। स्थानीय महुआ बाजार में सड़क की बदहाली से हर लोग परेशान हैं। बाजार का हृदय स्थली कहा जाने वाला गांधी स्मारक के आसपास तो सड़क इस कदर टूट कर बिखर गई है कि वहां से जब गाड़ियां गुजरती है तो उसके हिचकोले खाते देख लोग भयभीत हो जाते हैं। गुरुवार को लोगों ने बताया कि गांधी स्मारक से बाया नदी सड़क पुल और ताजपुर रोड में करीब 100 गज तक सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जहां पर ऑटो और ई-रिक्शा गड्ढे में पलटते रहते हैं। यहां यात्रियों के हाथ कलेजे पर रहता है। वाया नदी में पानी नहीं आने से लोग चिंतित महुआ। स्थानीय बाजार से होकर गुजरने वाली वाया नदी में इस बार पानी नहीं आने से लोग चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में पानी की कमी झेलनी पड़ेगी। गुरुवार को लोगों ने बताया कि भादो भी बीत गया और आश्विन का महीना गुज...