हाजीपुर, मई 6 -- मृत महिला की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस महुआ। स्थानीय बाजार में मूर्छित होकर गिरी महिला की मौत हो गई। महिला कौन थी, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उसकी पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न तरीकों से प्रयासरत है। यह घटना सोमवार की दोपहर महुआ बाजार के सेंट्रल बैंक के पास की बताई गई है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि उक्त जगह पर एक अधेड़ महिला मूर्छित होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर उन्होंने मूर्छित महिला को उठाकर महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर किया गया। हालांकि एंबुलेंस से हाजीपुर जाने के दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मूर्छित होकर मरी महिला कौन थी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान के लिए ...