हाजीपुर, अगस्त 31 -- फ्लायर... आपके हिंदुस्तान में बोले हाजीपुर खबर का दिखा असर नो पार्किंग जोन में अवैध स्टैंड बनाने से बनती है जाम की स्थिति महुआ, एक संवाददाता आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में शनिवार को महुआ बाजार की जाम की समस्या छपने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। हाजीपुर पेज पर खबर छपने के बाद महुआ प्रशासन सजग हुआ और सड़क पर अवैध स्टैंड बनने देने पर सख्ती बरती। जिसके कारण बाजार में जाम से लोगों को मुक्ति मिली। महुआ बाजार के गांधी चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ ट्रैफिक और चौकीदार सजग रहे। यहां पर नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने के बावजूद बस, टेंपो, ई रिक्शा द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर यात्रियों को चढ़ाया जाता है। जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है। शनिवार को जाम नहीं लगा। महुआ में शनिवार को दुकानदारों के साथ आम जनों ने बताया कि यहां जाम सम...