रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। ट्राइबकार्ट और मंडली एड़पा की ओर से कालीमाटी स्थित 12 माइल में आयोजित महुआ फेस्टिवल में तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए। उन्होंने लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और महुआ से बने खानपान के उत्पादों को देखा। सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रस्तुति शाम के समय पाझरा बैंड की मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इससे पहले, कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। फेस्टिवल में महादेव उरांव के द्वारा लाइव मोड़ा निर्माण का प्रस्तुतिकरण दिया गया, जबकि प्रियंका स्वांशी ने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी। पारंपरिक खानपान पर कार्यशाला इस दौरान, असुर और बिरजिया आदिवासियों के द्वारा पारंपरिक खानपान की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें लोगों को प्राचीन खाना बन...