रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। कालामाटी स्थित सांगा विलेज में आयोजित महुआ फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को पाझरा बैंड की लाइव प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में महुआ की गुणवत्ता को प्रदर्शित करते हुए महुआ से बने विभिन्न व्यंजन और इससे तैयार उत्पादों की प्रस्तुति की जा रही है। इसके साथ ही आदिवासी और देशी व्यंजनों के अलावा स्थानीय आदिवासी उत्पादों की बिक्री भी की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडी एड़पा देशी व्यंजन विशेषज्ञ संस्थान और ट्राइबकार्ट जैसे संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नागपुरी गीतों ने बांधा समां गुरुवार को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विल्सन लकड़ा ने नागपुरी गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि राहुल तिर्की ग्रुप ने भी आकर्षक प्रदर्शन किया।...