हाजीपुर, नवम्बर 20 -- महुआ,एक संवाददाता। राजस्थान से चला एक कंटेनर शराब को महुआ पुलिस ने यहां छतवारा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास से बरामद किया है। यह बरामदगी बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर हुई। वहीं चालक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार महुआ ताजपुर सड़क के छतवारा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास शराब से भरा कंटेनर लगा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान कंटेनर को जप्त कर थाने लाया गया। जप्त कंटेनर में 507 कॉर्टन में 4406 लीटर शराब बरामद हुई। छापेमारी के दौरान कंटेनर के चालक राजस्थान निवासी लक्ष्मण राम और महुआ थाने के गोपालपुर निवासी निशांत कुमार उर्फ तूफानी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि या शराब खपाने के लिए ल...