वैशाली, नवम्बर 4 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिर दिन महुआ से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव के लिए भोजुरी स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने वोट मांगे। इस दौरान दोनों ने गाना भी गाया और ठुमके भी लगाए। जिसके बाद महुआ का सियासी पारा और चढ़ गया है। साथ चुनावी तड़का भी लग गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेज प्रताप महुआ पहुंचे, और रोड शो किया। जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ दो फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हगड़े भी साथ रहीं।तेज प्रताप ने मुकेश रोशन को बताया जयचंद इस दौरान तेज प्रताप ने एक बार फिर आरजेडी प्रत्याशी मुकेश रोशन पर बरसे। उन्होने कहा कि राजद के 5 जयचंदों में एक मुकेश रोशन को भी बताया। जो महुआ से विधायक हैं। यही हम दोनों भाई के बीच लड़ाई लड़वाया है। हमारे बीमार पिता से धोखाधड़ी से ...