हाजीपुर, दिसम्बर 21 -- हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद अलाव जलाए जाने से लोगों में दिखी खुशी,ग्रामीण चौक चौराहों पर भी अलाव जलाने की उठी मांग महुआ,एक संवाददाता। आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान में ठंड के बढ़ते सितम के बावजूद अलाव नहीं जलाने जाने की खबर छपने के बाद महुआ नगर परिषद खबरदार होते हुए अलाव की व्यवस्था की। यहां विभिन्न चौक चौराहा पर नप द्वारा शनिवार को अलाव जलाए गए। इधर अब गांव के चौक चौराहों पर भी लोगों ने अलाव जलाने की मांग प्रशासन से की है। इस कड़ाके की ठंड में नप के द्वारा अलाव जलाए जाने के बाद राहगीरों, यात्रियों, कामगारों, मजदूरों, रिक्शावाला, ठेलावाला, खोमचेवाला, रेहरीवाले आदि ने राहत की सांस ली। यहां नगर परिषद के द्वारा गांधी चौक, बच्चन शर्मा स्मारक चौक, थाना चौक, मंगरू चौक, देसरी रोड मिडिल स्कूल के पास, अनुमंडल गेट द्वार, समस...