हाजीपुर, जून 28 -- हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद सक्रिय हुआ नगर प्रशासन, कचरा उठाने के बाद उसकी सरांध और बदबू से मोहल्ले वासियों को मिल रही राहत महुआ, एक संवाददाता। स्थानीय नगर परिषद के मोहल्लों की सड़कों पर नाले की पसरी गंदगी को उठाने का काम शुरू किया गया। जिससे लोगों को राहत ली है। नाले का गंदा कचरा सड़क पर छोड़ देने के कारण इसकी बदबू से लोग परेशान थे। इस खबर को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से छापी थी। इसके बाद नगर प्रशासन सक्रिय होते हुए कचरों का उठाव शुरू किया। शुक्रवार को यहां नगर परिषद के द्वारा गली मोहल्लों के सड़कों पर नाले की निकाली गई कचरा का उठाव किया जा रहा था। कचरा उठाव किए जाने के बाद लोगों को उससे निकलने वाली बदबू से राहत तो मिला ही है। उससे निकल रही कीड़े से भी निजात मिली है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि नाले का कचरा सड़क ...